Sreesanth's room bill used to 2-3 lakh during IPL days says Harmeet Singh | वनइंडिया हिंदी

2020-07-31 300

Sreesanth, whose ban for spot-fixing during IPL 2013 ends in September this year, has already been included in the Kerala Ranji Trophy probable for this season and now the right-arm seamer has made it clear that he has also planned to return to the IPL. His former IPL mates Harmeet Singh says, "The thing was that if we ever stayed somewhere for 2-3 days, his room-service bill would come up to Rs 2-3 lakh. He wanted to buy his own alcohol, gift people alcohol. But I thought he must be rich, he has won two World Cups, played in so many IPLs, so must be having the money."

श्रीसंत, लगभग सात सालों से क्रिकेट से दूर हैं. पर जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर श्रीसंत वापसी करते हुए दिखेंगे. श्रीसंत का बैन इसी साल सितंबर के महीने में खत्म हो जाएगा. और इसके बाद वो रणजी टीम की तरफ से खेल सकते हैं. गौरतलब है कि श्रीसंत आईपीएल में फिक्सिंग स्कैंडल में फंस गए थे. जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा था. और इसके बाद बीसीसीआई ने उनपर आजीवन बैन भी लगा दिया था. हालाँकि, फिर बैन को घटाकर सात साल कर दिया गया. लेकिन, उससे पहले श्रीसंत लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. और दो विश्वकप जीतने वाली टीम के श्रीसंत अहम सदस्य भी थे. श्रीसंत का करियर उतार-चढ़ाव भरा तो रहा है. पर इतनी रंगीन उनकी लाइफ थी ये बहुत कम लोगों को ही पता है. श्रीसंत के साथ खेल चुके हरमीत सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. हरमीत ने कहा है कि भारत के इस तेज गेंदबाज के कमरे का ही बिल दो से तीन लाख तक का आता था.

#HarmeetSingh #Sreesanth #IPL